Homeभीलवाड़ाशाहपुरादो ट्रैकों की आमने-सामने की भिड़ंत ,दोनों चालक हुए गंभीर घायल

दो ट्रैकों की आमने-सामने की भिड़ंत ,दोनों चालक हुए गंभीर घायल

स्मार्ट हलचल।जहाजपुर शाहपुरा रोड स्थित स्वस्ति धाम के पास आज सुबह अत्यधिक कोहरे की वजह से दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस व एन एच ए आई की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहीं गंभीर होने पर दोनों ट्रक चालकों भारत पिता पप्पू सिंह व फिरोज पिता तारीख मोहम्मद निवासी युपी को गंभीर होने पर भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया।

 

जहाजपुर थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुरा रोड स्थित स्वस्ति धाम के पास दो ट्रैकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रैकों के चालक गंभीर घायल हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और रोड पर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से रोड से एक तरफ करवाया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES