भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले की विधानसभा जहाजपुर के भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा सुर्खियां बटोरने से नही चूकते है आए दिन उनके नए किस्से देखने या सुनने को मिलते है इससे पूर्व भी वह चर्चा का विषय बने थे जब उन्होंने एक कार्यक्रम में ढोल वाले को लात मारकर तेज चलने का इशारा किया था अब एक नया वीडियो सामने आया है रामनवमी के दिन का जब विधायक रामलीला कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे इस दरमियान उन्हें कहा मालूम था की उनके प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर भी उन्हे वहां मिल जाएंगे बस फिर क्या था हो गए आग बबूला और सुना दी आयोजनकर्ता को खरी खोटी और लात मारकर दूर जाने को कहा । इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया जो चर्चाओं का बाजार गर्म कर रहा है ।


