Homeभीलवाड़ाजहाजपुर बस स्टैंड पर सब्जी विक्रेताओं का आतंक, समाचार पत्र वितरण करने...

जहाजपुर बस स्टैंड पर सब्जी विक्रेताओं का आतंक, समाचार पत्र वितरण करने वाले युवक को पीटा, बाइक में की तोड़फोड़

अतिक्रमण:- सड़क पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा, रोजाना लगता है जाम, स्कूली बच्चों, वाहन चालक और राहगीर हो रहे परेशान

 दुर्गेश रेगर

पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। बस स्टैंड पर रोजाना अलसुबह लगने वाली सब्जी और फल मंडी से सड़क पर जाम लग जाता है जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों, स्कूली बच्चों, राहगीरों सहित स्थानीय निवासीयों और कार्यालयों पर जाने वाले कर्मचारीयों एवं आमजनों को भी भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यदि सब्जी व फल विक्रेताओं को कोई कुछ कहता है। तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मंडी में काम करने वाले कुछ युवकों ने समाचार पत्र वितरण करने वाले युवक के साथ मारपीट करके उसकी मोटरसाइकिल को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार पीपलूंद निवासी संजय पुरी पुत्र लक्ष्मण पुरी सुबह समाचार पत्र लेकर वितरण के लिए जा रहा था। बस स्टैंड पर लगी सब्जी मंडी के कारण रास्ता अवरूद्ध होने की वजह से पीड़ित पीड़ित संजय पुरी ने जब रास्ता देने की बात कही तो मंडी में मौजूद आरोपी कजोड़ कीर सहित अन्य 8 से 10, युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ कर दी। और इस हमले में संजय को चोट भी आई है। फिलहाल पीड़ित ने इस मामले की जहाजपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हे।
पूर्व में भी जिला प्रशासन द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में लाइनिंग कर दुकानों और ठेलों के लिए सीमाएं निर्धारित की थी। लेकिन सब्जी व फल विक्रेताओं ने निर्देशों की अव्हेलना करते हुए लगातार अनदेखी कर रहे हैं। मंडी के कारण सुबह 9 से10 बजे तक पूरे क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है। आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है। की सब्जी व फल मंडी को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट किया जाए ताकि आमजनों को जाम की समस्या व अन्य परेशानियों से राहत मिल सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES