Homeभीलवाड़ाराजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय का उद्घाटन

राजकीय महाविद्यालय में पुस्तकालय का उद्घाटन

विधायक गोपीचंद मीणा ने विद्यार्थियों को दी नशे से दूर रहने व आगे बढ़ने की प्रेरणा

मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर, स्मार्ट हलचल। राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए गए पुस्तकालय का उद्घाटन सोमवार को विधायक श गोपीचंद मीणा के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शिखा जगरवाल ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जहाजपुर–कोटड़ी विधानसभा के विधायक गोपीचंद मीणा उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा एवं नगर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र खटीक ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

सहायक आचार्य विष्णु कुमार सोनी द्वारा विधायक का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सहायक आचार्य नरेश कुमार एवं बनवारी लाल वर्मा ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया, वहीं सहायक आचार्या सुनीता मीणा ने प्राचार्या का पुष्प देकर अभिनंदन किया।

प्राचार्या डॉ. शिखा जगरवाल ने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में लगभग 800 विद्यार्थी स्नातक अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार पुस्तकालय की स्थापना की गई है।

अपने संबोधन में विधायक गोपीचंद मीणा ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पुस्तकालय शिक्षा का मंदिर है, जहां से सफलता की राह निकलती है। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में चारदीवारी, सेमिनार हॉल, टीन शेड एवं खेल मैदान निर्माण हेतु बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही विद्यार्थियों की मांग पर महाविद्यालय के समीप बस स्टॉप की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही।
पुस्तकालय प्रभारी गौरव चौधरी ने पुस्तकालय की स्थापना की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि महाविद्यालय स्टाफ के सहयोग से मात्र सात दिनों में यह पुस्तकालय छात्रहित में तैयार किया गया है, जिसमें अन्य विद्यार्थी भी अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने खेल मैदान, फर्नीचर सहित अन्य सुविधाओं की मांग रखी, जिस पर विधायक महोदय ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात विधायक मीणा ने फीता काटकर पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया एवं पुस्तकों का अवलोकन करते हुए आवश्यक पुस्तकों की सूची विधायक कोष से उपलब्ध कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य नरेश कुमार सेवालिया ने किया तथा अंत में महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES