मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर, स्मार्ट हलचल। नगर के बादर अली बाबा रोड, एनएच 148 डी के पास रहने वाले होमगार्ड अकरम मंसूरी की सोमवार शाम करंट लगने से मौत हो गई। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे अकरम मंसूरी अपने घर की छत पर था। बारिश के कारण छत पर रखा बांस का डंडा भीग चुका था। अकरम ने डंडा हाथ में लिया तो वह झुककर पास से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। गीला बांस तार से छूते ही अकरम करंट की चपेट में आ गया और वहीं गिर पड़ा। परिजन और पड़ोसी उसे तुरंत जहाजपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बिजली विभाग की लापरवाही पर आरोप
मृतक के रिश्तेदार असलम मंसूरी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि हाईटेंशन लाइन घरों के बेहद पास से गुजर रही है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मोहल्लेवासियों ने कई बार लाइन को हटाने या प्लास्टिक कवर चढ़ाने की मांग की, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और लोग बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।