जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल|विकास के दावे अक्सर हवा में तैरते रहते हैं लेकिन जहाजपुर में तस्वीर कुछ और ही दिख रही है। विधायक गोपीचंद मीणा ने बिना ढोल-नगाड़े, बिना बड़े वादों के ऐसा काम करवा दिया जिसे लोग लंबे समय से सिर्फ सुन ही रहे थे। नगर पालिका क्षेत्र में आधुनिक फल एवं सब्जी मंडी निर्माण के लिए 13.34 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी होकर क्षेत्र में नई ऊर्जा भर गई है।
बिना कहे काम, कहकर नहीं करके दिखाया
विधायक गोपीचंद मीणा के प्रयासों से मंजूर हुई इस योजना पर उन्होंने विपक्ष पर हल्का कटाक्ष भी किया।
उन्होंने कहा
“हम वो डायलॉग नहीं बोलते कि ‘जो कह दिया वो कर दिया’, हम तो वो काम करते हैं जो कहा भी नहीं… लेकिन कर के दिखा देते हैं।”नई फल-सब्जी मंडी से किसानों को बेहतर बिक्री वातावरण, व्यापारियों को सुविधाजनक ढांचा,और जनता को साफ-सुथरी, आधुनिक खरीद व्यवस्था मिलेगी।
विधायक मीणा ने कहा कि मंडी का निर्माण क्वालिटी के साथ तय समय में पूरा कराया जाएगा। यह कदम जहाजपुर को विकास की नई पटरी पर ले जाने की तैयारी है। यह निर्णय न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार, व्यापार और इंफ्रास्ट्रक्चर में भी नई संभावनाएं खोलेगा। क्षेत्रीय विकास की दिशा में यह पहल एक मील का पत्थर मानी जा रही है।


