आजादी के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र को मिली महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात,विधायक मीणा
गजानंद जोशी
पंडेर,जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के महत्वपूर्ण विकास कार्यों की बजट घोषणा हुई,बुधवार को विधायक गोपीचंद मीणा के प्रयासों से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जहाजपुर में नवीन कृषि महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही नेशनल हाईवे 148 डी पर 12 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण कार्य की घोषणा की गई,वही पिपलुंद में स्थापित होने वाले इस कुशी महाविद्यालय से क्षेत्र के किसानों और छात्रों को उन्नत कुशी तकनीकी जानकारी मिलेगी यह संस्थान आधुनिक शोध और कृषि विकास में अहम भूमिका निभाएगा,इस दौरान 18 करोड़ की लागत से बनने वाला यह 12 किलो मीटर रिंग रोड जालमपुरा चौराहे से रावत खेड़ा होते हुए तेजा का बड़ा और भवानीपुर को जोडते हुए नेशनल हाईवे 148 डी से जोड़ा जाएगा जिससे यात्रा मार्ग सुगम होगा क्षेत्र में आधुनिक विकास को बढ़ावा मिलेगा,इसी दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य के बजट घोषणा करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का समस्त विधानसभा क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद आभार प्रकट किया।