भीलवाड़ा । जहरीले सांप के काटने से एक युवक अकाल मौत का ग्रास बना गया । मामला बिजौलिया क्षेत्र के आरोली रासदपुरा गांव का है । जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय प्रकाश चंद्र मेघवाल खेत पर कृषि कार्य कर रहा था तभी उसे एक सांप ने काट लिया । घटना के समय उसका छोटा भाई भी वही मौजूद था । जानकारी लगने पर परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल के लिए लेकर निकले लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी सांसे टूट गई और युवक की मौत गई। युवक के दो संताने है और पिछले कई सालों से कृषि कार्य से ही परिवार और खुद का पालन पोषण कर रहा था । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा।