पुनित चपलोत
भीलवाड़ा :-सुराज गांव में खेत पर कृषि कार्य कर रही उषा रावत को जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद इलाज के आसींद अस्पताल ले जाया गया। आसींद हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया महेंद्र सिंह रावत (30) की पत्नी उषा देवी उम्र 28 वर्ष निवासी सुराज कल दिन में अपने खेत पर कृषि कार्य कर रही थी।इसी दौरान उसे अचानक एक सांप ने काट लिया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे आसींद हॉस्पिटल ले जाया वहां से भीलवाड़ा हॉस्पिटल रेफर किया। जिला अस्पताल में महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया । आसींद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया पूरे घर में कमाने वाला महेन्द्र ही है एवं उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। पूरा परिवार खेती बाड़ी पर ही निर्भर है।