भीलवाड़ा । इन दिनों बारिश के मौसम में जलभराव के चलते अधिकांश जीव अपने बिलो से निकल कर बाहर आ रहे है जिससे खेतो में काम करने वाले किसानों को ज्यादा खतरा रहता है । हर दिन जहरीले जीवो द्वारा इंसानों को काटने के मामले सामने सामने आ रहे है जिसके चलते कई लोग अपनी जान भी गवां चुके है । नया मामला आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र से देखने में आया है जहां 30 वर्षीय राम लक्ष्मण निवासी ईरास अपने खेत पर काम कर रहा था जिसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया जिससे वह बेसुध हो गया जिसे उपचार के लिए ग्रामीण आसींद चिकिस्तालय लेकर गए जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । आसींद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । राम लक्ष्मण के पिता का निधन डेढ़ माह पूर्व ही हुआ था और उसके दो छोटे छोटे बच्चे है इस घटना से परिजनो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा ।