राजेश कोठारी
करेडा । थाना क्षेत्र के के जडाणा गावं में जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई। दीवाना चेतन कुमार ने बताया कि जडाणा निवासी काली पति भवरं बागरिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे गम्भीर अवस्था में बेमाली और बाद में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द कर मृतक के भाई शकरं बागरिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई ने सास, ससुर, पति, व जेठ पर परेशान करने का भी आरोप लगाया है ।


