Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में आयोजित साधारण सभा में लक्ष्मण मीणा सर्वसमति...

जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में आयोजित साधारण सभा में लक्ष्मण मीणा सर्वसमति से बने अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति, कोटा के अध्यक्ष निर्वाचित

चेयरपर्सन आर.डी. मीणा ने कहा— शिक्षा और संगठन से ही होगा आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास

राकेश मीणा

कोटा |स्मार्ट हलचल|कोटा स्थित जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के सभागार में अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति, कोटा की साधारण सभा का भव्य एवं अनुशासित आयोजन किया गया। सभा में समाज के वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं तथा समिति के पदाधिकारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

बैठक में संगठन की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ शिक्षा, सामाजिक सशक्तिकरण, छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, शोध एवं कौशल विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को केंद्र में रखकर योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक हैं।

सभा के दौरान सर्वसम्मति से बस्सी विधायक श्री लक्ष्मण मीणा को क्षेत्रीय संस्थान के अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित किया गया। उनके नाम की घोषणा होते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सदस्यों ने उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में समिति ने सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में कई प्रभावी पहलें की हैं, जिन्हें आगे और गति मिलेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन श्री आर.डी. मीणा ने कहा कि “आदिवासी समाज का भविष्य शिक्षा, अनुसंधान और मजबूत संगठन से ही सुरक्षित हो सकता है।” उन्होंने विश्वविद्यालय को केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि आदिवासी संस्कृति, इतिहास और अधिकारों के संरक्षण व संवर्धन का केंद्र बताया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जुड़े रहें।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री लक्ष्मण मीणा ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की प्रगति का मार्ग शिक्षा, एकता और सेवा से होकर जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा तथा समाजहित में नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

सभा के अंत में चेयरपर्सन श्री आर.डी. मीणा, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES