Homeराजस्थानभरतपुर करौलीजय श्री कृष्ण गौशाला में मनाई गई गोपाष्टमी महा पर्व,Jai Shri Krishna...

जय श्री कृष्ण गौशाला में मनाई गई गोपाष्टमी महा पर्व,Jai Shri Krishna Gaushala

Jai Shri Krishna Gaushala

स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
सुनेल 20 नवम्बर
सुनेल कस्बे में सोमवार को पिड़ावा रोड पर स्थित जय श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने गौशाला में पहुंच कर विधि-विधान से गाय और बछड़ों का पूजन किया । जय श्री कृष्ण गौशाला में ग्रामीण एवं गौशाला के कार्यकर्ताओं ने गौशाला की गायों व बछडों को तिलक लगाकर पूजा की। वही पुराणों के अनुसार गाय की महत्वता पर प्रकाश डाला गया। गाय का लुप्त होना वैदिक संस्कृति के लिये अशुभ संकेत हैं। पंडित चेतन दाधीच ने बताया कि सभी पालतू पशुओ में गौवंश कलयुग में सबसे ज्यादा संकट में हैं। यदि सरकार ने इसके लिये सकारात्मक प्रयास न किए तो गाय पूरी तरह विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये गए। लेकिन सुधार के नाम पर देशी की जगह विदेशी नस्ल हावी हो गई हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -