बीगोद@ स्मार्ट हलचल/आपस में एक नहीं हुए तो देश कभी मजबूत नहीं बनेगा/सिर पर केसरिया दुपटा, हाथ में भगवा ध्वजा, मुख से जयश्रीराम का जयघोष, भक्ति धुन पर बढ़ते कदम, पुष्प वर्षा करते लोग, हाथों में त्रिशूल थाम देश की सुरक्षा का लेते संकल्प। यह माहौल गुरुवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम पर बजरंग दल एवं विहिप की ओर से आयोजित हिंदू धर्मसभा और त्रिशूल दीक्षा समारोह के दौरान देखने को मिला। इसमें उपखंड के बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओ ने एक मंच पर त्रिशूल दीक्षा ग्रहण कर देश की सुरक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के तहत प्रातः त्रिसंगम वाहन रैली निकाली गई जो प्रमुख मार्गों से होकर त्रिवेणी चौराहा पहुंच धर्मसभा में तब्दील हो गया। जहां बजरंग दल व विहिप सहित विविध संगठनों के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित कर देश की सुरक्षा को ही जीवन लक्ष्य बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणो में भी खासा उत्साह रहा।
समारोह में 200 बजरंगियों ने त्रिशुल दीक्षा ली।
बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोजक नीरज दानोरिया
ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधकर ही सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। मातृभूमि की सुरक्षा का जिम्मा सीमा पर तैनात देश के जवानों का ही नहीं है, हम भी इस भूमि के लाल हैं, हमें भी देश की रक्षा के लिए सदैव संघर्षशील रहना चाहिए। उन्होंने अपने ओजस्वी लहजे में चेताया कि देश को नुकसान पहुंचाने वाले भले ही कोई भी हों, उन्हें उनके मनसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
इन्होंने लिया भाग
समारोह के मुख्य अतिथि मोहनलाल पहाड़िया, विशिष्ठ अतिथि नंदकिशोर सनाढ्य, लक्ष्मण गवारिया,
महंत गोपाल दास महाराज, महंत कृष्णदास महाराज,महंत बालकदास महाराज, बनवारी शरण महाराज आदि।