बूंदी ।स्मार्ट हलचल|शहर के चौगान गेट जैन मंदिर से सोमवार को क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने जैन मुनि वैराग्य सागर महाराज व मुनि सुप्रभ सागर एवं आर्यिका सत्यमती माताजी व हेमश्री माता जी के सानिध्य में महाराज शोभायात्रा निकाली । चातुर्मास समिति मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि शोभायात्रा चौगान जैन मंदिर से शुरू होकर इंदिरा मार्केट अहिंसा सर्किल एक खंभे की छतरी कोटा रोड होते हुए वापस चौगान जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई । शोभायात्रा में चांदी की पालकी में भगवान विराजमान थे जिन्हें केसरिया वस्त्र पहने समाज के लोग कंधों पर लेकर चल रहे थे । शोभायात्रा के जैन मंदिर पहुंचने पर भगवान के अभिषेक किए गए । शोभायात्रा में पारस प्यारा लागो , केसरिया केसरिया, पंखिड़ा रे उड़ के चलो पावापुरी रे सरीखे भजनों पर महिलाएं नृत्य करती हुई चल रही थी । शोभा यात्रा में समाज के महिला , पुरुष , बच्चे शामिल रहे ।