युवक–युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों का आगाज़, कोटा जैन समाज सक्रिय
फेडरेशन युवक–युवती परिचय सम्मेलन: कोटा के सभी मंदिरों में शुरू हुआ प्रचार अभियान
कोटा।स्मार्ट हलचल| दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अतिवीर कोटा एवं दिगंबर जैन समाज तलवंडी के संयुक्त तत्वावधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आगामी 25 जनवरी को इंदौर में आयोजित होने वाले युवक–युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर एवं पंजीकरण फ़ॉर्म का विमोचन किया गया। तलवंडी जैन मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश चादवाड, रीजन अध्यक्ष अनिल जैन ठौरा, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री जे. के. जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश हरसोरा, अतिवीर कोटा के अध्यक्ष निकुंज जैन, राष्ट्रीय समन्वयक पीयूष जैन, तथा तलवंडी मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक पहाड़िया एवं महामंत्री प्रकाश सांमरिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आगामी परिचय सम्मेलन की रूपरेखा, तिथि, पंजीकरण प्रक्रिया एवं आयोजन से संबंधित सभी विवरणों की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
रीजन अध्यक्ष अनिल जैन ठौरा ने ने कहा कि वर्तमान समय में विवाह योग्य युवक–युवतियों को उपयुक्त जीवनसाथी चुनने में बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए यह राष्ट्रीय सम्मेलन अत्यंत उपयोगी रहेगा। कोटा के सभी दिगंबर जैन मंदिरों पर सम्मेलन के प्रचार–प्रसार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री जे. के. जैन ने बताया कि कोटा से लगभग 200 प्रविष्टियाँ इंदौर में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के परिचय सम्मेलन में पहुँचने की पूर्ण संभावना है।


