भीलवाड़ा । जैन संगिनी भीलवाड़ा स्पार्क द्वारा दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें संगिनी की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संगिनी की अध्यक्षा दीपा सिसोदिया ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी और साथ ही संगिनी अंताक्षरी और विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने बहुत आनंद उठाया।
इस कार्यक्रम में संगिनी दीवा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें मीनू जैन प्रथम और पूनम जैन द्वितीय स्थान पर रहीं। सचिव रविता जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बहुत आनंद लिया और एक दूसरे के साथ स्नेह और प्रेम का आदान-प्रदान किया।
इस अवसर पर कई उपहार और गिफ्ट भी वितरित किए गए। श्वेता जैन एवं जिमी जैन ने खेलकूद एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में मीरा चंडालिया , काव्या,सुमन हिंगड,आशा, पूनम,मीनू जैन,स्वाति,खुशबू दक,नीलू,रूबी,संगीता,नविता,मीरा,सपना,अंजना,स्वाति,डिंपल,रीना,मोनिका रेणु,रेशमा, दिव्य, सोनिया,खुशबू,निकिता,प्रियंका,प्रतीक्षा सहित कई सदस्य शामिल थे।


