Jain Sanskar Manch Stationary
भीलवाड़ा 20 नवंबर। स्मार्ट हलचल/उप प्रवर्तक गुरुदेव सिद्धार्थ मुनि जी महाराज की प्रेरणा से गठित जैन संस्कार मंच महिला शाखा सुवाणा द्वारा गौशाला परिसर में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बालक-बालिकाओ को ज्ञान पंचमी के अवसर पर स्टेशनरी वितरित की गई। इस दौरान मंच की संरक्षिका शालू चपलोत,अध्यक्षा विजयलक्ष्मी हिंगड़,मंत्री आशा चपलोत,कोषाध्यक्ष खुशबू चपलोत,राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना, ज्योति टिकलिया,मंजू चपलोत,सुमित्रा हिंगड़,सोनू बाबेल,नीलम खारीवाल,सरोज चपलोत इत्यादि उपस्थित थी।