बनेठा में सात दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारम्भ
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/बनेठा/उनियारा।स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के बनेठा कस्बा स्थित संत निवास में श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की ओर से उपकार महोत्सव में सकल दिगम्बर जैन समाज बनेठा के तत्वाधान में सात दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में समाज के अध्यक्ष तेजमल जैन एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही श्रमण संस्कृति के पंडित आदर्श शास्त्री के निर्देशन में जैन विधि विधान से मंगल कलश की स्थापना की गई। सात दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चे, पुरूष एवं महिलाएं प्रतिभागी होंगे। जैन समाज के हरीश जैन बनेठा एवं लोकेश जैन अग्रवाल ने बताया कि संस्कार शिविर में प्रतिभागियों को इष्टोपदेश, छहढाला के साथ प्रथम एवं द्वितीय भाग की भी कक्षाएं लगाई जायेगी। शिविर में छोटे बच्चों को प्रातःकाल में अभिषेक एवं पूजन विधि के













