स्मार्ट हलचल/चौमहला/रविवार को देर शाम अग्रवाल धर्मशाला में अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप यूनिक चौमहला की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात अथितियों द्वारा भगवान पार्श्वनाथ के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई ,सेजल जैन व खुशबू जैन के मंगलाचरण गीत व जिनल संचेती द्वारा स्वागत डांस प्रस्तुति गई।
समारोह में मुख्य अथिति के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन, तथा विशिष्ठ अथिति के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र संचेती,पूर्व अध्यक्ष पियूष जैन,राजस्थान रीजन अध्यक्ष अंकित विरानी , नागेश्वर तीर्थ पेड़ी के सचिव धर्मचंद जैन,कांता बाठिया, नरेंद्र भंडारी, यूथ डेवलपमेंट कमेटी अध्यक्ष संदीप भंडारी, ज्योति सांखला मोजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन इंदौर ने चौमहला शाखा के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जिसमे अध्यक्ष मुकेश अनिता पिछोलिया के साथ, संरक्षक मनोज जैन,चेयरमैन संजय तरसींग,उपाध्यक्ष निलेश जैन व मयूर संचेती,कोषाध्यक्ष निखिल जैन, सचिव विपिन जैन व नेमीचंद जैन,प्रचार मंत्री प्रणय संचेती, मानव सेवा समिति अमित भंडारी व सांस्कृतिक मंत्री पद पर विशाल मेहता व पियूष जैन ने शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पियूष जैन ने अपने उद्बोधन से शाखा को नए आयामों पर स्थापित करने की बात कही,
ग्रुप के प्रवक्ता प्रणय संचेती ने ग्रुप के उद्देश्यों को पटल पर रखते हुवे पधारे हुवे अथितियों का स्वागत किया उसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष पारस मेहता ने सभी का अभिनंदन व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय पदाधिकारी सहित कोटा,चित्तौड़,आवर,उन्हेल के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।