चौमहला
स्मार्ट हलचल /जैन सोशल ग्रुप शाखा चौमहला की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सर्व सम्मति से राजेश जैन को दो वर्ष के लिए अध्यक्ष मनोनित किया गया।
जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के निर्देशानुसार स्थानीय शाखा की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे सर्व सम्मति से आगामी दो वर्षो के लिए राजेश जैन पुत्र सुरेश चंद जैन को मनोनित किया गया, वर्तमान अध्यक्ष गोतम जैन ने नव मनोनित अध्यक्ष का माल्यार्पण कर कार्यभार सोपा, ग्रुप द्वारा चौमहला से हंसराज जैन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
बैठक में निर्णय लिया गया गया ग्रुप द्वारा सोशल कार्य लगातार कराए जाए जिसमे,नेत्र शिविर,चिकित्सा शिविर,पोधा रोपण ,मानव सेवा, गो सेवा के कार्य कराए जावे,ग्रुप की सपत्नीक बैठक हर तीन माह में आयोजित की जावे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज जैन, निर्तमान अध्यक्ष गोतम जैन, संरक्षक दिलीप जैन,मांगीलाल संचेती,प्रमोद जैन,ज्ञानचंद जैन,राजेश जैन राज,विमल कटारिया,प्रकाश कोठारी,देवेंद्र पिछोलिया,सुदर्शन मेहता,समरथ भंडारी,राजेश नाहर,सुनील जैन,धर्मचंद जैन सहित ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।