विशाल निशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन,144 दिव्यांग बने लाभार्थी
महावीर जयंति पर दिव्यांग शिविर का आयोजन
कोटा। स्मार्ट हलचल|दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ‘अनुभव’ के तत्वाधान में 1008 भगवान महावीर के जन्म कल्याण महोत्सव के शुभ अवसर पर गुरूवार को प्रात 9 बजे दशहरा मैदान में विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष राजेन्द्र बज ने बताया कि इस शिविर में 144 लोगो ने लाभ उठाया। सचिव एस के दोशी ने बताया कि दिव्यांग शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन कोटा संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों से किया गया था। इस शिविर में महावीर विकलंग सेवा सीमिति की सहायता से पूरा किया गया। राजेन्द्र बज ने बताया कि शिविर में कि जयपुर फुट 55,केलिपर्स 44,व्हीलचेयर 08,ट्राईसाईकिल 10,कृत्रिम हाथ 15 स्प्लिंट,सेरेब्रल पाल्सी के लिए वाकर आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के कार्याध्यक्ष अशोक जोरा,जे के जैन, सचिव एस के दोशी,कोषाध्यक्ष सुरेश चंद,पीसी गोधा,अरूण बाकलीवाल,पवन सेठी,सुरेश पाटौदी,अनिल जैन, महेन्द्र जैन,नवीन जैन पारस सोगानी सहित कई लोग उपस्थित रहे। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति,कोटा के सहयोग से यह पुनित कार्य सम्पन्न किया गया। अशोक जोरा ने बताया कि शिविर को सफलतापूर्वक पूर्ण करने में करणी विकास समिति के चेयरपर्सन इंजि. प्रवीण कुमार भंडारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।