योगेश कुमार गुप्ता
स्मार्ट हलचल,चाकसू |श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बालवाड़ी में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव बड़े ही भक्ति भाव एवं धार्मिक आयोजन के साथ संपन्न हुआ ! समाज के अध्यक्ष अशोक गंगवाल ,रूपाहेड़ी एवं संरक्षक अशोक सोगानी ने बताया कि जन्म कल्याणक की शुभ बेला पर प्रातः श्री आदिनाथ भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा का आयोजन हुआ , दोपहर में भक्तामर विधान पूजा का कार्यक्रम हुआ ! संगीतकार मुकुल बड़जात्या एवं अभिनंदन गंगवाल ने अपनी मधुर ध्वनि से विधान पूजा करवाई ! समाज के महिला – पुरुष आदि ने बड़े ही भक्ति भाव से विधान पूजन में भाग लिया ! समाज के महामंत्री दिनेश गंगवाल ने बताया कि इससे पूर्व रात्रि को आरती ,चालीसा एवं भक्तामर अनुष्ठान का कार्यक्रम हुआ ! जिसमें समाज के सभी व्यक्तियों ने भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित किया! सायंकाल समाज का सामूहिक भोजन का कार्यक्रम हुआ यह जानकारी युवक मंडल अध्यक्ष अजय गंगवाल ने दी !