Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दजैनम चैलेंजर्स ने जीता खिताब,Jainam Challengers won the title

जैनम चैलेंजर्स ने जीता खिताब,Jainam Challengers won the title

जैनम चैलेंजर्स ने जीता खिताब
उदयपुर। स्मार्ट हलचल/जैनम ग्रुप का उदयपुर द्वारा जैन परिवारों के मध्य क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अध्यक्ष दिलीप कोठारी ने बताया जैनम ग्रुप संरक्षक दीपक पामेचा के सानिध्य में सुनील सुराणा महामंत्री कोषाध्यक्ष आशीष जैन कार्यक्रम संयोजक सागर हरकावत और हर्ष तलेसरा ने बहुत ही सुंदर तरीके से 10 टीमों द्वारा परिवार के सदस्यों में मैच करवाए ,जिसमें जैनम चैलेंजर्स कैप्टन सुनील सुराणा के नेतृत्व में पूरी टीम ने खिताब जीत लिया। जैनम ग्रुप प्रथम महिला पार्षद डॉ शिल्पा पामेचा ने बताया कि इस तरह के पारिवारिक खेलो से पारिवारिक समन्वय, आत्मविश्वास, अनुशासन सामाजिक सौहार्द इत्यादि देखने को मिलता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES