रायपुर 16 अप्रैल । डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन संस्था रायपुर भीलवाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक ने जैन मुनियों के विहार के समय सुरक्षा कराने के लिए प्रधानमंत्री सहित गृहमंत्री व समस्त राज्यपाल महोदय व समस्त मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा कराने के लिए पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की गयी विगत दिनांक 14-04-2025 को मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में 3 जैन मुनियों पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आए 6 बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें शैलेश मुनीम, बलभद्र मुनि व मुनींद्र मुनि विहार करते हुए विश्राम करने रविवार रात कछाला गांव के हनुमान मंदिर में रुके थे। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लुट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। दो आरोपियों ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी तीन बाइक पर आए थे। मंदिर के बाहर शराब पीने के बाद उन्होंने मुनियों से रुपए की मांग की। इनकार करने पर मारपीट शुरू कर दी। जैन मुनि अक्षर पूरे देश में पैदल विहार करते है आये दिन उनके साथ ऐसी घटनाएं घटती रहती है, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत देश के प्रत्येक पुलिस थाने में एक सिपाही की नियुक्ति करें जिससे जैन मुनियों के विहार के समय वो सिपाही उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ रहे। जिससे ऐसी घटनाओं में कमी आएगी।
मुनियों की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए भारत देश के प्रत्येक पुलिस थाने में एक सिपाई नियुक्त कराने की मांग की गयी।