अंटाली ।भिनाय पर दीक्षार्थी निलेश डागा नीता डागा , खुशी डागा का बहुमान किया । इस अवसर पर महिला मंडल पर दीक्षार्थी के बहुमान स्वरूप स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । श्रीसंघ, नवयुवक मंडल, महिला मंडल, द्वारा दीक्षार्थी का दीक्षा अनुमोदनार्थ बहुमान किया गया। इस अवसर पर श्रीसंघ के श्रीसंघ, नवयुवक मंडल, महिला मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। दीक्षा का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा 28 फरवरी से 2 मार्च तक को आचार्य जंबू विजय महाराज मुनिराज धर्मचंद विजय महाराज के शिष्य आचार्य पुण्डरीकरत्न सुरी विजय महाराज की निश्रा में अंटाली जैन तीर्थ में होने वाली है।