जोबनेर पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने वाले के विरुद्ध कार्रवाई कर एक मूल. गिरफ्तार
अजय सिंह चिंटू
जयपुर, जोबनेर-स्मार्ट हलचल अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ जोबनेर थाना पुलिस की कार्रवाई एक आरोपी को किया गिरफ्तार 48 देशी शराब के पव्वे बरामद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जोबनेर थाना पुलिस ने 48 देशी शराब के पवो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि एसपी के निर्देशन में एक टीम गठित कर अवैध गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रखा है उन्होंने कहा कि एडिशनल एसपी दूदू ज्ञानप्रकाश नवल डिवाई एसपी कीर्ति सिंह नेतृत्व में टीम गठित की गई वहीं थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव में अवैध शराब बेच नी की लगातार शिकायत मिल रही थी।इस पर कार्रवाई करते हुए आज राजेंद्र सिंह पुत्र उदय सिंह को 48 देसी शराब के पवों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शराब बेचने के मामले में राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |