Homeराजस्थानजयपुरसीए दीक्षांत समारोह कल दीप स्मृति ऑडिटोरियम मानसरोवर में होगा आयोजन

सीए दीक्षांत समारोह कल दीप स्मृति ऑडिटोरियम मानसरोवर में होगा आयोजन

भरत देवड़वाल

जयपुर/। भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली पूरे देश भर में अपने नये सीए सदस्यों का दीक्षांत समारोह कल दिनांक 25 अगस्त 2025 को भारत के अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, बैंगलोर, चैन्नई, हैदराबाद, एनारकुर्लम, विजयवाडा, कोलकाता, गाजियाबाद, इन्दौर, जयपुर, चण्डीगढ, लुधियाना एवं दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है एवं इस कायर्कम में लगभग 13737 सीए सदस्य पूरे भारत से आयेगें।

भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नन्दा उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करेगें। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रवनीत कौर, आई ए एस (रिटायर्ड) चेयरपर्सन कम्पीटीशीन कमीशन आफ इडिया (सी सी आई) होगीं।

दी इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंण्ड, छत्तीसगढ एवं उत्तराखण्ड राज्य सम्मिलित होते हैं। राजस्थान के सीए सदस्यों के लिए जयपुर में कल दिनांक 25 अगस्त को दीक्षांत समारोह का आयोजन टैगौर इन्टरनेशनल स्कूल कैम्पस, दीप स्मृति ओडिटोरियम, सेक्टर 7, जोन 70, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित होगा। इस कार्यकम में 1200 नये सीए सदस्यं भाग लेगें। जयपुर के दीक्षांत समारोह में राजस्थान के नये सीए सदस्यों के माता पिता को भी आमंत्रित किया गया है एवं वे भी उपस्थित होगें। इस दीक्षांत समारोह में राजस्थान राज्य के नये सी.ए. सदस्यों जिनको मैम्बरशिप 1 जनवरी 2025 से 15 जुलाई 2025 तक मिली है वे सभी भाग ले सकते है।

उल्लेखनिय है कि देश एवं विदेश में 5 लाख से अधिक सीए सदस्य हैं तथा इस कार्यक्रम में नये सीए सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, सीए. सतीश कुमार गुप्ता, समन्वयक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर ने बताया कि सीए सदस्य बनना सफलता, अनुशासन त्याग एवं कठोर मेहनत का परिणाम है। हमारे सदस्यों को प्रोफेशलन कोड ऑफ कन्डक्ट, इथिक्स का कठोरता से पालन करना पडता है और हमारे सदस्य विश्वास, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के संरक्षक है। वर्तमान में यह प्रोफेशन अनेकानेक अवसर प्रदान करता है। आर्टिफिशयल इन्टेलिजेन्स (कृत्रिम बुद्धिमता) चुनौती का सामना करने के लिए दी इन्सटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया अपने सदस्यों के लिए 500 से अधिक आर्टिफिशयल इन्टेलिजेन्स (कृत्रिम बुद्धिमता) के बैच आयोजित कर चुका है तथा यह कम अभी भी जारी है।

सीए (डॉ०) रोहित रूवाटिया अग्रवाल समन्वयक एवं सेन्ट्रल काउसिंल मैम्बर ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेना हर सीए सदस्य का सपना होता है। इस डिग्री को प्राप्त करते समय उत्कृष्टता, अखण्डता एवं स्वतन्त्रता जैसे श्रेष्ठ मूल्यों की स्मृति प्रोफेशनल जीवन में बनी रहे। उन्होने कहा कि यह प्रोफेशन हमें सदैव जागृति की प्रेरणा देता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES