भरत देवड़वाल
जयपुर।स्मार्ट हलचल|राजधानी जयपुर में रात्रि के समय बाहर खड़े चौपहिया वाहन के टायर चोरी करने वाले दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा मुलजिमों के कब्जे से चुराये हुए चारों टायर बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम का विवरणः-
1. दिनेश मीणा पुत्र मौजीराम जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी ग्राम मोहनपुर पुलिस थाना बालघाट जिला करौली
2. अंकित मीणा पुत्र धांधूराम जाति मीणा उम्र 18 साल निवासी मोहनपुर पुलिस थाना बालघाट जिला करौली, मुलजिमों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया है। मुलजिम मोटर साईकिल चोरी के आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों पर चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस थाना रामनगरिया की विशेष टीम ने टायर चोरी की वारदात करने वाले मुलजिम को गिरफ्तार करवाने और चुराये हुए टायर बरामद करवाने में सफलता प्राप्त की है।
विशेष टीम के सदस्य
थानाधिकारी चंद्रभान सिंह एस एच ओ रामनगरिया जयपुर शहर ने बताया की इस सफलता में पुलिस थाना रामनगरिया की विशेष टीम के सदस्यों की अहम भूमिका रही, जिनमें शामिल हैं:
– मुनेश (कानि0 4896)
– लोकेन्द्र पाल सिंह (कानि0 7617)
– राहुल (कानि0 9987)
आपको बता दें की थानाधिकारी चंद्रभान सिंह व उनकी टीम ने अभी पीछले हफ्ते मंदिर में हुई चोरी की वारदात का उनके अथक परिश्रम से मात्र चोबिस घंटे में चोरी की वारदात करने वाले चोरों का खुलासा किया है, अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण वारदात का खुलासा हो सका और चुराये हुए टायर की वारदात का खुलासा व बरामद किए जा सके हैं। पुलिस थाना रामनगरिया, जयपुर पूर्व की टीम ने इस वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है और दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।