भीलवाड़ा। राजस्थान विमेन सेल एसोसिएशन और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा 20 अप्रैल को जयपुर में वीमेन लीडस समिट 2025 का आयोजन हो रहा है। जिसमें भीलवाड़ा सहित देशभर की कई महिला फिजियोथैरपिस्ट भाग लेगी। इंडिया एसोसिएशन फिजियोथैरपी विमने सेल की जिला कॉर्डिनेटर डॉ. अंजना लोढा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस फिजियोथैरेपी महासम्मेलन आईएपी विमेन सेल राजस्थान द्वारा विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित होगा। नारी रो होसलो, राजस्थान से उजास थीम पर आधारित यह सम्मेलन नेतृत्व, नीतिगत वकालात और डिजिटल स्वास्थ्य नवाचार जैसे विषयों पर केंद्रीत रहेगा। इसमें खासतौर पर महिला फिजियोथैरेपिस्ट के सशक्तीकरण, लिंग संवदेनशील स्वास्थ्य सेवा मॉडल पर जोर दिया जाएगा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरपी अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा,आईएपी विमन विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. रूचि र्श्रेय प्रमुख वक्ता होंगे। इसके अलावा देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सक, शिक्षाविद, नीति विश्लेषक एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।