Homeभीलवाड़ाराजधानी जयपुर में आयोजित महाकुंभ में जुटे 28 राज्यों के पत्रकार

राजधानी जयपुर में आयोजित महाकुंभ में जुटे 28 राज्यों के पत्रकार

प्रथम दिवस पर डिप्टी सीएम बैरवा, केबिनेट मंत्री खर्रा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी व विधायक बालमुकुंद आचार्य का मिला सानिध्य

प्रथम सत्र में आंगतुक अतिथियों के समक्ष रखा मुख्य बिंदुओं का मांगपत्र

जयपुर/इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (IJU) की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक शनिवार को जयपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में देश के 28 राज्यों के वरिष्ठ, युवा और महिला पत्रकारों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय इस बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में स्वागत समारोह में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान में पत्रकार कल्याण योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बैरवा ने कहा कि देशभर से आए पत्रकारों के विचारों और मंथन को सरकार गंभीरता से लेगी और पत्रकार हितों में योगदान करेगी। उन्होंने पत्रकारिता के समक्ष आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पत्रकारों की नायला आवासीय योजना के आपसी विवाद का उल्लेख किया और कहा कि पत्रकार आपस में सहयोग करके इस विवाद को हल करें, ताकि सरकार योजना को मूर्त रूप दे सके। उन्होंने अपने बचपन के दिल्ली-जयपुर ट्रेन यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे पहले समाचार गांवों तक पहुंचते थे, वहीं अब सूचना बहुत जल्दी पहुंचती है, लेकिन विश्वसनीयता पत्रकारिता के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पूर्व मंत्री और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में सच्ची और विश्वसनीय खबर लोगों तक पहुंचाना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता अब भी बनी हुई है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज ने फेक न्यूज को बढ़ावा दिया है। इस पर जवाबदेही तय नहीं है, लेकिन सरकार स्तर पर इस दिशा में मंथन किया जा रहा है।
स्वागत सत्र में IJU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी ने पत्रकारों के मजीठिया वेज बोर्ड को पूरे देश में लागू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को न्यायसंगत वेतन और सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। रेड्डी ने नौकरी की असुरक्षा, प्रेस स्वतंत्रता और कार्यस्थल पर सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर भी चिंता जताई और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की। राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू, पूर्व अध्यक्ष एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य एसएन सिन्हा ने पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से पत्रकारों ने भाग लिया। राजस्थान पत्रकार परिषद के गिरिराज अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रोहित सोनी, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, एलएल शर्मा, पिंकसिटी के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ और रोशनलाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष जीनगर का भी सम्मान…

राजधानी जयपुर में हुए दो दिवसीय समारोह के दौरान भीलवाड़ा में नियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश जीनगर का भी आगंतुक अतिथियों डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी व हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES