राजस्थान के जयपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता की महिला कर्मचारियों ने जमकर पिटाई कर दी. महिलाओं का आरोप है कि गुप्ता उन्हें होटलों और फ्लैटों में मिलने के लिए बुलाता था और लगातार गलत काम करता था. महिलाओं ने उसके खिलाफ आवाज उठाकर उसे सबक सिखाने का फैसला किया. मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
महिला कर्मचारियों का कहना है कि वे अब ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगी और गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया कि इसके बाद कुछ महिला कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और बाहर ले गईं, जहां गुप्ता को थप्पड़ मारे. अस्पताल अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रताप नगर थाने में भी पुलिस शिकायत दी गई है.
अधिकारी को धक्का देते हुए बाहर ले आईं महिलाएं
इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैंसर इंस्टीट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता को इंस्टिट्यूट की महिला कर्मचारी जबरदस्ती खींचकर बाहर ला रही हैं. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. महिलाएं उन्हें पीछे से धक्का देते हुए बाहर लेकर जा रही हैं. इस दौरान एक महिला वीडियो भी बना रही हैं.
महिला कर्मचारियों ने लगाया ये आरोप
महिलाएं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को खींचते हुए कैंसर संस्थान के बाहर ले गईं. साथ ही थाने ले जाने की बात कह रही हैं. इस दौरान महिला सुरक्षा गार्ड उन्हें थप्पड़ भी मारती है. इसके बाद नर्सिंग अधिकारी कहता है कि थप्पड़ मत मारो, यह बिल्कुल गलत बात है. महिलाओं का आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों को कभी होटल में और कभी फ्लैट पर मिलने के लिए कहता था.
हो सकती है कड़ी कार्रवाई
अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज कराने का फैसला किया है। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है।
जांच कमेटी 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।FIR दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी।अगर आरोप सही पाए गए, तो SNO महेश प्रसाद गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।