अजीम खान चिनायटा
जयपुर।स्मार्ट हलचल,मुस्लिम ख़्वातीन विंग के संगठनात्मक विस्तार को और मजबूती प्रदान करते हुए जयपुर संभाग अध्यक्ष जीनत खान ने एडवोकेट सना खान को जयपुर वेस्ट जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति संगठन के शीर्ष नेतृत्व मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशमा सोलंकी साहिबा, राष्ट्रीय संरक्षक जनाब सिकंदर पठान साहब के निर्देश तथा राष्ट्रीय प्रभारी जनाब अमजद पठान साहब के मार्गदर्शन ओर अनुशंसा पर की गई।शीर्ष नेतृत्व ने एडवोकेट सना खान को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देंगी।
जयपुर संभाग अध्यक्ष जीनत खान ने बधाई संदेश में कहा कि एडवोकेट सना खान एक शिक्षित, जागरूक और सक्रिय महिला नेतृत्व हैं। उनके अनुभव और कानूनी ज्ञान से जयपुर वेस्ट जिले में मुस्लिम ख़्वातीन विंग को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। संगठन के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी एडवोकेट सना खान को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और सफल कार्यकाल की कामना की।
एडवोकेट सना खान ने कहा—
मुस्लिम ख़्वातीन विंग के शीर्ष नेतृत्व एवं जयपुर संभाग अध्यक्ष जीनत खान का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करूंगी। मेरा प्रयास रहेगा कि जयपुर वेस्ट जिले में महिलाओं को कानूनी जागरूकता, शिक्षा, रोज़गार, और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए तथा एक सशक्त जिला कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाया जाए।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सना खान के नेतृत्व में जयपुर वेस्ट जिले में महिला सशक्तिकरण, कानूनी सहायता शिविर, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम और संगठन विस्तार के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।


