स्मार्ट हलचल/इटावा पिपल्दा, 3 मार्च 2025 सोमवार को निर्माण मजदूर यूनियन सीटू तह. कमेटी इटावा के पदाधिकारियों व यूनियन सदस्यों कि मीटिंग मजदूर किसान भवन मे यूनियन उपाध्यक्ष कामरेड गोपाललाल महावर कि अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे सुभशक्ति पोर्टल चालू कराने व शुभशक्ति योजना कि सहायता राशि,छात्रवृति कि सहायता राशि का भुगतान कराने, श्रम विभाग द्वारा निरस्त किये गए श्रमिक कार्डो ओर मजदूरों द्वारा योजना लाभ के आवेदनो को रिओपन कराने, श्रमिक योजनाओं के लाभ मे ई श्रम कार्ड कि अनिवार्यता खत्म कराने, मजदूरों को निःशुल्क आवसीय भूखंडो के पट्टे जारी कराने, वृद्ध जनो कि रुकी हुई पेंशन देने, ओर निर्माण मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा पेशन हर माह 10 हजार रु लागु कराने आदि निम्नलिखित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कि गई।
यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ओर राजस्थान कि बीजेपी सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नितिया लागु कर मजदूरों के हित मे बने सभी श्रमिक कानूनों को कारपोरेट घरानो के पक्ष मे बदल दिया ओर मजदूरों को सरकार कि सभी योजनाओं जो मजदूरो को श्रम विभाग के माध्यम से मिलती है को धीरे धीरे एक एक करके बन्द करने का काम किया जा रहा है कारपोरेट घरानो के लिए सस्ते मजदूर पैदा करने कि नियत से निर्माण मजदूरो को बैरोजगार करने के लिए स्थानीय नदियों से निर्माण कार्य के लिए बजरी रेती खनन करने पर सरकारी रोक लगा रखी है मजदूरों के लगातार संघर्षो के बावजूद भी बजरी रेती खनन पर लगी सरकार कि रोक को नहीं हटाया जा रहा है इसके कारण इटावा पिपल्दा क्षेत्र के सैकड़ो निर्माण मजदूरों के परिवार रोजगार कि तलाश मे अन्य राज्यों मे पलायन कर रहे समय पर मजदूरों को श्रमिक योजनाओं कि सहायता राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा राशन प्रणाली को कमजोर किया जा रहा है मनरेगा मे मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है शहरों मे मजदूरों को रोजगार कि गारंटी नहीं दी जा रही इन सभी मुद्दों को लेकर यूनियन पदाधिकारियो ने चर्चा कि ओर जयपुर मे होने वाले मजदूरों के आंदोलन मे 6 मार्च को शामिल होने का सर्व सहम्मती से प्रस्ताव पारित किया।
बैठक मे यूनियन कि लेवी रिटर्न पर भी चर्चा कि गई सभी साथियो ने इसे गंभीरता से लिया ओर यूनियन का सालाना रिटर्न ओर लेवी 15 मार्च तक राज्य केंद्र को जमा कराने का भी प्रस्ताव लिया साथ ही निर्माण मजदूर यूनियन सीटू कोटा तह. कमेटी इटावा पिपल्दा का 7 तहसील सम्मेलन 25 जून 2025 अमावस्या को करने का निर्णय लिया गया जिसकी तैयारियां 10 मार्च से शुरू करने का सर्व सहम्मति से पारित किया।
बैठक मे यूनियन उपाध्यक्ष कामरेड गोपाललाल महावर, कामरेड अमोलक चंद, कामरेड प्रेम पेटर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,, महामंत्री मुरारीलाल, द्वारका प्रसाद, बबलू शैरावत, जगदीश महावर, संजय महावर, रविप्रकाश सहित अन्य यूनियन सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक का समापन करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड गोपाल लाल महावर ने इटावा पिपल्दा, क्षेत्र ओर कोटा संभाग के निर्माण मजदूरों से अपने हक अधिकारों के आंदोलन मे 6 मार्च को जयपुर होने वाले सरकार के खिलाफ निर्माण मजदूरों के आंदोलन मे शामिल होने कि अपील की गई सभी मजदूर साथी 6 मार्च को सुबह 10 बजे मजदूर किसान भवन हटवाडा रोड शांति नगर जयपुर पहुचे जहाँ से रैली निकालते हुए विधानसभा पहुँचेगे।