जयपुर।स्मार्ट हलचल/देश की सबसे विख्यात दो दिवसीय आठवीं योगासन प्रतियोगिता जयपुर योगा लीग सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में प्रारंभ होने जा रही है, जयपुर योग लीग के सचिव डॉ. अभिनव जोशी एवं विख्यात योगाचार्य ढाकाराम ने बताया कि 2 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के सैकड़ो प्रतिभागी विद्यार्थी विभिन्न श्रेणियो में योगासन का सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले योगर्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 7 लाख से रुपए के अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे। पुणे से पधारे वरिष्ठ योगाचार्य चन्द्रकान्त पंधारे ने कहां की हम सुनिश्चित मापदंडों एवं योग के नियमों के अनुसार प्रतिभागियों के प्रदर्शन को जांचते हुए श्रेष्ठता का चयन करेंगे। जयपुर योगा लीग के मुख्य सलाहकार एवं समन्वय योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि आयोजन की प्रति लगातार रुझान के बढ़ते 16 प्रदेशों के विद्यार्थी जयपुर पहुंच गए हैं, यह प्रतियोगिता उन्हें शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके आध्यात्मिक उत्थान के लिए भी एक प्रयास है जिसे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का समर्थन मिल रहा है।