राजस्थान के जयपुर में दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई|सुभाष चौक थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक रास्ता बंद किया गया. बीच रास्ते हजारों की तादाद में स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं. लोगों ने युवक की हत्या के मामले को लेकर विरोध जताया., मौके पर STF, ERT, QRT, RAC और पुलिस फोर्स मौजूद है. रामगंज थाने पर विधायक अमीन कागजी और रफीक खान पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की.
सुभाष चौक थानाधिकारी सुरेश सिंह खटीक ने बताया कि जयपुर में फूटा खुर्रा रामगंज निवासी इकबाल (18) पुत्र अब्दुल मजीज की हत्या हुई है। शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे इकबाल बाइक लेकर जयसिंहपुरा खोर से घर जा रहा था। इसी दौरान गंगापोल में राहुलजी का बाजार में उसकी बाइक दूसरी बाइक की टक्कर हो गई।
दोनों युवकों में बाइक टक्कर होने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान झगड़ा कर रहा एक युवक लोगों से गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद मामला भड़क गया। लोगों ने सरिए और डंडे से ताबड़तोड़ हमला करते हुए बाइक सवार युवक को घायल कर दिया। देर रात एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक गाली-गलौज करते हुए अपने-अपने लोगों को बुलाने के लिए कॉल करने लगे। इसी दौरान वहां खड़े बुजुर्ग ने दोनों को गाली-गलौज करने से मना किया। इस बात को लेकर इकबाल की वहां खड़े लोगों से कहासुनी हो गई और वह लोगों से गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा।
वहां खड़े लोगों के इकबाल को पकड़ लिया। इसी दौरान दूसरा बाइक सवार युवक मौका देखकर वहां से भाग निकला। इसके बाद लोगों ने इकबाल को डंडे-सरिए से पीटना शुरू कर दिया। पैर-सिर पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया।
झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इकबाल को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
सरकार ने किया 50 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
सरकार की ओर से मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी ऐलान किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय विधायक अमीन कागजी ने बताया कि सरकार की ओर से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन मिला है.
गौरतलब है कि जयपुर के सुभाष चौक इलाके में बाइक पर सवार दो युवक की एक अन्य बाइक सवारों से टक्कर हो जाती है. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हो जाता है और मारपीट तक जा पहुंचती है. इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां आ जाते हैं और इकबाल और उसका साथी की पिटाई शुरू कर देते हैं जिसके बाद इकबाल की हालत गंभीर हो जाती है और फिर अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है.