आसलपुर-जोबनेर के लाल ने सोनी LIV के सीरियल सम्राट पृथ्वीराज चौहान से बनाई अलग पहचान
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|जयपुर जिले के आसलपुर-जोबनेर गाँव से निकले और जयपुर शहर में पले-बढ़े हितेन्द्र सिंह ने बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में शानदार एंट्री की है। सोनी LIV और सोनी मनोरंजन चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक सम्राट पृथ्वीराज चौहान में वे पृथ्वीराज चौहान के छोटे भाई हरिराज चौहान की दमदार भूमिका निभा रहे हैं।हितेन्द्र की परवरिश जयपुर में हुई। उनके पिताजी चन्द्र भान सिंह राजस्थान के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्हें राजस्थान स्टेज ऐप पर कई फिल्मों और विज्ञापनों में देखा जा चुका है। पिता को बड़े पर्दे पर देखकर ही हितेन्द्र को बचपन से अभिनय का जुनून सवार हुआ। उन्होंने स्कूल के दिनों से ही स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। AIGS और Tiny Blossom स्कूल से पढ़ाई के बाद BBA के लिए आर्य कॉलेज पहुंचे और वहाँ Mr. Fresher का खिताब अपने नाम किया।
बचपन में ही उन्होंने क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी शोज़ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। इसके बाद उन्हें लगातार नए अवसर मिलते गए। हाल ही में राजस्थानी स्टेप पर आई फिल्म पेपर लिक में उनके शानदार अभिनय की खूब सराहना हुई।
हितेन्द्र के Pulse AD और प्रताप यूनिवर्सिटी AD भी काफी लोकप्रिय रहे। अब वे मुंबई में सेटल होकर निरंतर अपनी कला को निखार रहे हैं। सोनी लिव के धारावाहिक के साथ-साथ उनकी नई वेब सीरीज़ भी दिवाली पर Amazon Mini पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें वे लीड रोल में नजर आएंगे।
जयपुर शहर और आसलपुर गाँव के लिए यह गर्व का क्षण है कि उनका बेटा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहा है। हितेन्द्र सिंह को लेकर उनके प्रशंसकों और परिवारजनों में गहरी खुशी और उत्साह है। सभी उनकी आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं।


