शाश्वत तिवारी
लंदन। स्मार्ट हलचल /10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार देर शाम यहां मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों में आपसी आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर चर्चा की।जयशंकर ने बैठक के दौरान हुई चर्चा के संदर्भ में ‘एक्स’ पर लिखा हमारे द्विपक्षीय, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया।
बाद में विदेश मंत्री ने अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी से मुलाकात की। इस दौरान वह लैमी के साथ भारत से आए उत्कृष्ट शोध-छात्रों से भी मिले। इससे पहले डॉ. जयशंकर ने गृह मंत्री यवेट कूपर से मुलाकात की और लोगों के बीच आदान-प्रदान तथा तस्करी और उग्रवाद से निपटने के संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की। जयशंकर ने व्यापार एवं वाणिज्य विभाग के सचिव जोनाथन रेनोल्ड्स के साथ भी बैठक की और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति के बारे में चर्चा की।
विदेश मंत्री बुधवार की शाम लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और वैश्विक भूमिका’ विषय पर एक संवाद सत्र में शामिल होंगे। जयशंकर 4 से 9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह गुरुवार और शुक्रवार को आयरलैंड के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भारत और यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है। विदेश मंत्री की यात्रा यूके और आयरलैंड दोनों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।