शम्भूगढ़|स्मार्ट हलचल| | जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर बड़ी चोट की है। पुलिस ने जालमपुरा में हुई नकबजनी की वारदात में न केवल चोरों को पकड़ा, बल्कि चोरी गया लगभग 20 लाख रुपये का मशरूका (माल) भी बरामद कर लिया है।
खरीददार गिरफ्तार, सारा माल बरामद
थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक और कैलाश ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने चोरी के जेवरात बेच दिए हैं और नकदी से मोबाइल खरीद लिए हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी राजाराम (19) पुत्र श्रवण शर्मा, निवासी नई राज्यास (थाना फूलियाकलां) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चोरी का माल सस्ते दामों में खरीदा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गए संपूर्ण सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।
क्या-क्या हुआ बरामद?
- चोरी की नकदी से खरीदे गए महंगे मोबाइल फोन (चोरों से जब्त)।
- सोने के जेवर: नेकलेस (4 तोला), रखड़ी (1 तोला), रामनवमी मांदलिया (4 नग), झूमरियां, झेला आदि।
- चांदी के जेवर: पायजाम और फैंसी आइटम।
- कुल अनुमानित कीमत: लगभग 20 लाख रुपये।
घटना की पृष्ठभूमि
1 जनवरी 2026 को जालमपुरा निवासी गोपाल लाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 दिसंबर की दोपहर उसके सूने मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों के जेवर और 45,000 रुपये नकद चुरा ले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ब्यावर निवासी अभिषेक और कैलाश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस टीम की भूमिका: इस संपूर्ण खुलासे और बरामदगी में कांस्टेबल चेतनराम (2083) और अमरचंद (1585) की विशेष भूमिका रही।













