जालौन साइबर सेल ने खोए हुए 121 मोबाइल बरामद कर आवेदकों को किया वापस
एसपी ने जालौन ईरज राजा ने दिया 25000 का इनाम
(सुघर सिंह सैफई)
जालौन। स्मार्ट हलचल/थाना साइबर जनपद जालौन ने हाल ही में खोए हुए करीब 22 लाख रुपये के 121 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। खोए हुए फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी।
मोबाइल गुम होने की शिकायत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों में मोबाइल खोने की सूचना दी गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने एक विशेष अभियान चलाया और खोए हुए मोबाइल की तलाश में साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह यादव और उनकी पूरी टीम को लगाया गया गौरतलब है कि मोबाइल गुम होने के बाद लोग संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं उसके बाद जिले में साइबर सेल द्वारा सभी आवेदन एकत्रित कर तकनीकी उपकरणों से ट्रेकिंग की जाती है इस प्रकार साइबर सेल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए 121 मोबाइल फोन ट्रेस किए गए जिनकी कुल कीमत 22 लाख रुपए है। एसपी जालौन ईरज राजा के द्वारा कल बुधवार को सभी आवेदकों को उनके फोन वितरित किए। अपने-अपने खोए हुए फोन पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी सभी आवेदकों ने एसपी ईरज राजा व थाना साइबर सेल टीम का धन्यवाद दिया।