Homeभीलवाड़ाजलदाय विभाग की ये कैसी लापरवाही,पर्याप्त पानी फिर भी तरस रहे ग्रामवासी

जलदाय विभाग की ये कैसी लापरवाही,पर्याप्त पानी फिर भी तरस रहे ग्रामवासी

करेडा। राजेश कोठारी

अन्धेरी नगरी चौपट राजा ये कहावत जलदाय विभाग के ऊपर सटीक साबित होती नजर आ रही है जहां विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पर्याप्त पानी होने के बाद भी ग्रामवासियों को पानी के लिए तरसना पड रहा है इसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग सहित अधिकारीयों को भी शिकायत की मगर हालात जस के तस बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग द्वारा कस्बे के कुछ हिस्सों में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति की जा रही है वहीं अधिकाशं हिस्सो में 5 से 7 दिनों मे जलापूर्ति हो रही है जिससे लोगों को पानी के लिए तरसने के साथ ही इधर उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है । जबकि कस्बे के जलाशयों में पानी की जबरदस्त आवक होने के साथ ही लबालब भरे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश होने व पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बाद भी विभाग द्वारा काफी दिनों के अन्तराल में जलापूर्ति करने व वो भी समय निर्धारित नही होने से नलो में कब पानी टपक कर चला जाता है पता नही चलता। इसको लेकर विभाग सहित अन्य अधिकारियों को भी शिकायत की मगर समाधान नहीं हो पाने से पानी के लिए तरसना पड रहा है ।ग्रामीणों ने विभाग से नियमित अन्तराल और समय पर कस्बे में जलापूर्ति की मांग की है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES