भीलवाड़ा । जिले में आसींद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनपुरा के गांव जाली चौराहे पर मंगलवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया यहां तीन दुकानों को एक साथ निशाना बनाया और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। वही चोरी की बढ़ती वारदातो से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसे लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की । जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 1 से 2 बजे के बीच जाली चौराहे पर चोरों ने कार डेकोर की दुकान, टायर की दुकान और रेडियम की दुकान पर धावा बोला और कैमरे, एलईडी और लाखो रु का सामान चुरा कर फरार हो गए । अगले दिन जब दुकान मालिक अपनी अपनी दुकानों पर पहुंचे तो हक्के बक्के रह गई और चोरी की वारदात का पता लगा । वही बढ़ती चोरियो की वारदात से ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और उपखंड अधिकारी को कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा । ग्रामीणों ने बताया की जाली चौराहे पर बीते दो महीनो में जाली माता मंदिर सहित 5 चोरिया हो चुकी है जोंक खुलासा पुलिस अब तक नही कर पाई है । पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौसले बुलंद है और तीन दुकानों को निशाना बना डाला । उक्त दुकानदार गरीब परिवार से है ओर छोटी मोटी दुकान करके परिवार का खर्चा उठाते है लेकिन इनकी मेहनत पर चोर हाथ साफ कर जाते है । ग्रामीणों ने चोरी की वारदातो का शीघ्र खुलासा करते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की है ।