रोहित सोनी
आसींद । आसींद थाना क्षेत्र की रतनपुरा पंचायत के जाली गांव में माताजी के मंदिर में लगातार होती चोरियो से ग्रामीणों के भारी आक्रोश व्याप्त है । जाली गांव में माताजी का यह मंदिर काफी पुराना है । चोर यहां से मंदिर के शिखर पर लगे स्वर्ण कलश को चुराकर फरार हो गए सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो चोरी की इस वारदात का पता चला । वही खबर फैलते ही ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए । सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की । विधायक प्रत्याशी दिनेश मेघवंशी ने बताया की चोरों ने एक महीने में इस मंदिर में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । पूर्व में घटित वारदातो का अब तक खुलासा नही हो पाया है उसके बाद यह नया कांड चोर फिर से कर गए । पुलिस की कार्यशैली के प्रति ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। जाली चौराहे पर पुलिस चौकी स्वीकृत होने के बावजूद कार्य शुरू नही हुआ है ऐसे में ग्रामीण जल्द से जल्द पुलिस चौकी को शुरू कर जवान तैनात करने की मांग कर रहे है ।