• बानोड़ा बालाजी के आचार्यत्व में आयोजित हो रहा दिव्य महायज्ञ
• शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे लक्ष्मीपुरा शिव मंदिर से शुरू होगा आस्था का सफर
बिजौलिया/भीलवाड़ा (स्मार्ट हलचल)तहसील के जलीन्द्री क्षेत्र में कल से भक्ति की बयार बहने वाली है। श्री राम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ के पावन अवसर पर विशाल जल कलश यात्रा और श्री चारभुजा नाथ की बारात (बेवान) के आगमन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
लक्ष्मीपुरा से जलीन्द्री तक गूँजेंगे जयकारे
आयोजन समिति ने बताया कि कलश यात्रा 23 जनवरी 2026 को दोपहर 12:15 बजे श्री शिव मंदिर लक्ष्मीपुरा से प्रस्थान करेगी। बानोड़ा बालाजी के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ में श्री चारभुजा नाथ का बेवान मुख्य आकर्षण होगा।
धार्मिक कार्यक्रम का विवरण:
- कार्यक्रम: विशाल जल कलश यात्रा एवं बेवान आगमन
- सानिध्य: श्री श्री 1008 श्री बानोड़ा बालाजी
- समय: दोपहर 12:15 बजे
- स्थान: श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर, जलीन्द्री
विनीत: श्री बानोड़ा बालाजी सेवा मण्डल एवं श्री संकट मोचन हनुमान जी सेवा समिति, जलीन्द्री।













