सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में सोमवार रात्रि को चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया, जहां से चोर घर के पीछे की जाली तोड़कर घर में घुसे और वहां रखे सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार रात्रि को चोरों ने सवाईपुर निवासी शंकरलाल गवारिया के घर को अपना निशाना बनाया, जहां पर चोर मकान के पीछे की जाली तोड़कर लोहे के सरिया को निकाल कर घर में घुसे और जहां लोहे के बक्से में रखें डिब्बे से गहने व नगदी चुरा ली, जहा से चोर चांदी के पायजम, चांदी की करगती, सोने के मोती व मादलिये, सहित अन्य सोना चांदी की गहने व नगदी चुराकर ले गए । चोरी की घटना का पता परिजनों को सुबह लगा, इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा ।