भीलवाडा।।जिले की महुआखुर्द पंचायत के जालियां गांव में जिंदल द्वारा अवैध ब्लास्टिंग के लिए आई गाड़ियों को किसानों ने पॉइंट से रिटर्न आते समय रास्ते मे ही रोक दिया । बिना सूचना दिए अचानक ब्लासिटिंग के लिए आए । जिससे जालियां गांव के किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने जिन्दल द्वारा चलाये जा रहे डंपरो को बंद करवा दिए है। टांसपोर्ट का चक्का जाम करवा दिया।ब्लासिटिंग का विरोध करते हुए प्रशासन को सूचना दे दी।लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचा।किसानों द्वारा अवैध ब्लास्टिंग के सम्बंध में पहले भी कही बार प्रशासन को अवगत कराया गया।लेकिन अभी तक किसानो की कोई सुनवाई नहीं हुई। 105 दिन से धरने पर बैठे किसान मुकेश रैबारी ने बताया कि जिन्दल कि अवैध ब्लास्टिंग से हमारे घरों मे 5/5 किलों के पत्थर आ रहे है और ब्लासिटिंग से घरो में दरारे आ गई है। राजस्थान माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि कम्पनी द्वारा की जा रही अवैध ब्लास्टिंग पर कोर्ट की रोक है और प्रशासन जब गांव का दौरा किया था तब SDM भीलवाड़ा किलियर ग्रामीणों को बोल कर गए कि जबतक ग्रामीणों का समझौता नहीं होगा तब तक बालस्टिंग नही होगी और ब्लास्टिंग गांव कि सहमति से ही की जाएगी वरना ब्लास्टिंग नहीं होने दी जाएगी उसके बावजूद आज फिर अवैध ब्लासिटिंग के लिए आए। अवैध लास्टिंग से आस पास के किसानो का जीना दुर्लभ हो रहा है। किसान ना खेत पर सुरक्षित है और ना ही घर पर सुरक्षित है।अब किसान जाय तो कहा जाय। किसानों का कहना है कि जबतक अवैध ब्लासिटिंग बंद नही होगी तब तक महिलाओं एवं बच्चों सहित धरना जारी रहेगा।