Homeभीलवाड़ाजल जीवन मिशन के तहत डाली पाइप लाइन,गड्डे खोद सड़क उखाड़ी,6 माह...

जल जीवन मिशन के तहत डाली पाइप लाइन,गड्डे खोद सड़क उखाड़ी,6 माह बाद भी वापस मरम्मत नही

आमजन के लिए मुसीबत छोड़ गया जलदाय विभाग,अब बारिश में निकलना भी दुभर हुआ

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)गांव के चारभुजा मंदिर के पास शिव मंदिर के पास वाली गली में 6 माह पूर्व जलदाय विभाग के ठेका कर्मियों ने जल जीवन मिशन के तहत जेसीबी से गड्ढा खोदा और पाइप लाइन बिछाई गई लेकिन पानी समस्या समाधान के लिए जलदाय विभाग ने आमजन को एक और समस्या में डाल दिया।अब पाइप लाइन डालने के बाद जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी ने खोदी हुई मिट्ठी तो वापस गड्डो में भर दी और ऊपर से एक दो ट्रैक्टर की ट्राली मिट्टी भी ऊपर डाल दी जिससे थोड़े दिन कीचड़ हुआ बाद में बारिश के पानी बहाव के साथ मिट्ठी बहकर चली गई और बड़े बड़े खड्डे और पत्थर निकलते दिखाई दिए।बारिश के समय पूरे गांव का पानी बहकर तेज गति से उसी रास्ते से निकलता है तथा ग्रामीणों का मुख्य बाजार से निकलने का भी मात्र सरल और सुगम रास्ता वही है लेकिन जलदाय विभाग के ठेकाकर्मी सड़क पर ध्यान नही दे रहे आमजन के लिए वो खुर्द बुर्द और गड्डे वाली सड़क परेशानी बनी हुई हैं बड़े बड़े पत्थर निकल गए हैं तथा सड़क पानी के बहाव से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई है न जाने कब विभाग इसकी मरम्मत करवाएगा और आमजन को राहत मिलेगी।बच्चे और बूढ़े भी उस रास्ते से पैदल नही निकल सकता बड़े बड़े पत्थर से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।लेकिन विभाग के अफसर भी इस और ध्यान नही दे रहे हैं।दिन बदिन सड़क पानी के बहाव से और क्षतिग्रस्त होती जा रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES