राजेन्द्र खटीक
बिजोलिया-स्मार्ट हलचल|गणेश घाटी नवयुवक मंडल बिजोलिया में जलझूलनी ग्यारस पर मटकी फोड़ महोत्सव किया गया।यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है जिसमें प्रथम आने वाले को विजेता को पुरस्कार दिया जाता है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तूफान यादव, रतन ओड, भीम ओड, सुरेश मेवाडा, किशन खटीक, भगवती राव, भारत नायक, महेंद्र सेन आदि उपस्थित रहे। मटकी फोड प्रतियोगिता के 4 टिमो ने भाग लिया। विजेता टीम भील पुरिया रही जिसको ट्रॉफी ओर 2100 रूपये पुरस्कार दिया गया।कार्यकर्ता नटवर ओड, कमल, अंबालाल, आकाश, विमल, नीरज, रामदेव, शिवा, बलवंत, भेरू, बजरंग आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।