ग्रामीणों ने तालाब की स्वच्छता को लेकर प्रशासक इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा को सुनाई खरी खोटी
किशन खटीक
रायपुर 3 सितंबर|स्मार्ट हलचल|कस्बे में जल जुलनी एकादशी को लेकर तालाब की पाल से समस्त मंदिरों का बैवाण बाल कन्हैया को झुलाते हुए शोभा यात्रा के साथ ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए निज मंदिर पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे। पंडित नरेश त्रिवेदी, पंडित मंगल व्यास, पंडित राधेश्याम वैष्णव, पंडित कन्हैया लाल वैष्णव, पंडित गोपाल वैष्णव, पंडित डॉ रामचंद्र वैष्णव, पंडित जगदीश वैष्णव, पंडित राधेश्याम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में माताएं बहने गीत गाते हुए चल रही थी। तालाब की पाल पर महा आरती की गई एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। शोभा यात्रा के दौरान मूसलाधार वर्षा हो रही थी। तालाब में कांटे अधिक होने से भगवान को टैंकर के पानी से नहलाना पड़ा जिससे ग्रामीणों में सरपंच इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा के प्रति गहरा रोज़ प्रकट किया गया।