7 मंदिरों से पालकियों में सवार होकर शाही लवाजमे से नगर भ्रमण को निकले ठाकुर जी।
किशन वैष्णव
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के खामोर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ठाकुरजी महाराज की पालकी में भव्य नगर भ्रमण करवाया गया। कस्बे के 7 मंदिरों से विग्रह फूलों से सजी पालकी में विराजित शाही लवाजमे से नगर भ्रमण को निकले ठाकुर जी विभिन्न मार्गों से होते हुए तेजाजी चौक पहुंची शोभायात्रा।शोभायात्रा में महिलाओं ने भगवान के जलवा पूजन के गीत गाए वही श्रद्धालुओ ने शंखध्वनि, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिए। रंग गुलाल के साथ तालाब पहुंचे जहां पानी के बीच ठाकुर जी को जलविहार करवाया और वही तालाब के बीच ही पूजा अर्चना की गई।पालकी में विराजमान ठाकुरजी के विग्रह को शहर के मुख्य मार्गों से भजन कीर्तन करते हुए 8 घंटों में वापस निज धाम पहुंचाया गया।कस्बे में सबसे बड़ा त्यौहार जलझूलनी एकादशी पर मनाया जाता है जहां सैकडो की तादाद में ग्रामीण एवं आस पड़ोसी गांवो के लोग भाग लेते हैं।वही एकादशी पर ठाकुर जी के मंदिर को फूलों की मालाओं से सुंदर और आकर्षित साज सज्जा की गई।पुजारी कन्हैया लाल पाराशर,दिलीप पाराशर,अनिल पराशर,अनमोल पाराशर,मुकेश पाराशर ने पंचामृत से ग्रामीणों के साथ अभिषेक कर सुंदर शृंगार किया।


